राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ इटली के तट के पास सोमवार को 2 नाव डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 64 अब भी लापता हैं। जर्मनी के चैरिटी ऑर्गनाइजेशन RESQSHIP ने बताया कि लैंपेडुसा द्वीप के पास से उन्होंने 51 लोगों को रेस्क्यू किया। इस दौरान लकड़ी की एक नाव के निचले डेक से उन्हें 10 शव बरामद हुए।
रेस्क्यू किए गए लोगों को इटली के कोस्ट गार्ड को सौंप दिया गया था। BBC के मुताबिक, बोट लीबिया से चली थी। इसमें सीरिया, मिस्र, बांग्लादेश और पाकिस्तान के शरणार्थी मौजूद थे। इसके बाद सोमवार को ही RESQSHIP को इटली के दक्षिणी छोर कैलेब्रिया के तट से 201 किमी की दूरी पर एक और नाव डूबते दिखी।
तुर्किये से 8 दिन पहले रवाना हुए इस नाव पर आग लग गई थी, जिसके बाद यह पलट गई। अलजजीरा के मुताबिक, नाव पर सवार 11 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि 64 लोग लापता हैं। इनमें 26 बच्चे हैं। नाव पर सवार 1 महिला की मौत हो गई। इटली के कोस्ट गार्ड ने बताया कि वे EU की बॉर्डर एजेंसी फ्रंटेक्स की मदद से लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।
UN ने बताया कि दूसरे नाव में जो शरणार्थी सवार थे वे ईरान, सीरिया और इराक के थे। मरने वालों में अफगानिस्तान का एक परिवार शामिल है। कोस्ट गार्ड ने कहा कि नावों में लाइफ वेस्ट नहीं थी। डूबते वक्त आसपास से गुजरे कुछ वेसल्स ने उनकी मदद भी नहीं की।
UN की मार्च की रिपोर्ट के मुताबिक, भूमध्य सागर सबसे खतरनाक माइग्रेशन रूट है। नाव से इटली में हर साल एक लाख से ज्यादा शरणार्थी आते हैं। पिछले 10 सालों में इस रास्ते से गुजरने वाले 27 हजार से ज्यादा शरणार्थियों की मौत हो चुकी है।