राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | नोरा फतेही का काफी वक्त से फोटोशूट सामने नहीं आया था। लेकिन लेटेस्ट तस्वीरों में एक बार फिर लोग नोरा की खूबसूरती के फैन हो गए हैं। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ी में नोरा बेहद दिलकश अंदाज में नजर आ रही हैं। नोरा ने इस फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है। जिसमे उनका देसी लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है। नोरा ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई आइवरी शेड की साड़ी को चुना है। जिस पर गोल्डन कलर का बॉर्डर है। शियर फैब्रिक की साड़ी पर सफेद रंग के मैचिंग के फूल और मोटिफ्स बने हैं। जो कि थ्रेड वर्क का कमाल है। जिसके साथ मैचिंग के स्लीवलेस ब्लाउज को मैच किया गया है। वहीं इस आइवरी शेड की साड़ी के साथ नोरा का मेकअप भी काफी खास है। पीच कलर के लिप शेड के साथ ब्रांज आईशैडो बेहद खूबसूरत लग रहा है। वहीं ब्रांज ब्लश चिक्स लुक को और खूबसूरत बना रहे हैं। जिसके साथ नोरा ने मैचिंग के कानों में ईयररिंग्स पहन रखे हैं। बता दें कि नोरा फतेही पिछले दिनों टीवी पर डांस रिएलिटी शो जज करते दिख रही थीं। वहीं उनका सॉन्ग डर्टी लिटिल सीक्रेट भी रिलीज हुआ था।