राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इंदौर में बाणगंगा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन मां ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो आसपास के लोगों की मदद से उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। स्वजन के अनुसार अरविंद पुत्र मिश्रिलाल शाम को घर आया। मां ने उसे खाना खिलाया, इसके बाद मां ने उसे चाय बनाकर दी। चाय पीने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चले गया। मां ने उठकर कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। जिसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। किस कारण से युवक ने यह कदम उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है। युवक अभी बोलने की हालत में भी नहीं है। पुलिस के अनुसार युवक के मोबाइल की जांच के बाद ही कारण सामने आ सकता है।





