राष्ट्र आजकल/ जितेंद्र सेन / बेरसिया / भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम बैरसिया एसडीएम को ज्ञापन सौंप, भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि किसानों को उनका भुगतान ब्याज सहित दिया जाए, इसको लेकर भारतीय किसान संघ के लोग बैरसिया मंडी रेस्ट हाउस में इकट्ठा हुए और एसडीएम ने वहीं पहुंच कर ज्ञापन ले लिया
दरअसल नज़ीराबाद इलाके के मजीदगड शासकीय गेंहू ख़रीदी केंद्र पर दर्जन भर किसानो ने गेंहू बेचा था आज 3 माह बीत जाने के बाद भी किसानों का गेहूं का भुगतान नहीं हुआ है।और तीन माह बीत जाने के बाद किसानों से अपना गेंहू वापस लेने का बोला जा रहा है जिसको लेकर भारतीय किसान संघ नाराज़ है भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि किसानों को उनका भुगतान ब्याज सहित दिया जाए।
वही इसके अलावा भारतीय किसान संघ ने सरकार से मांग की है कि अभी तक किन किसानों का विड्रॉल नही हुआ है वो किया जाए।बिल बनाते समय जिन किसानों के रुपये काटे जिनको होल्डपर रखा गया है उनको बहाल किया जाए।जिन किसानों का खरीफ 2020 का बीमा नही मिला है उनको बीमा दिया जाए।किसानों की फसल खरीदकर श्रीनाथ जी ट्रेडर्स ने भुगतान नही किया है उसकी संपत्ति राजसात करके और उसकी मंडी में जमा धरोहर राशि से किसानों का भुगतान किया जाए।
भारतीय किसान ने कहा हैं कि यदि उनकी माँगे नही मानी गई तो वो बैरसिया तहसील के हर गांव में शासन प्रशासन का बहिष्कार करेंगे
वही इस बारे में एसडीएम बैरसिया आरएन श्रीवास्तव का कहना है कि यह जो मांगे किसान संघ द्वारा मांगी गई है इसको लेकर कलेक्टर महोदय द्वारा केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं हमारा प्रयास होगा कि तत्काल किसानों की समस्या का हल किया जाए