एक बेरहम पिता ने नशे में धुत होकर 8 साल की बेटी की पीट-पीटकर कर दी हत्या
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
इंदौर में एक बेरहम पिता ने 8 साल की बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो वह बेटी को कंधे पर लादकर घर से बाहर जाने लगा। मासूम की हालत देखकर गुस्से में आए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। द्वारिकापुरी थाना इलाके में ऋषि पैलेस का है। यहां रहने वाला राकेश उम्र 45 वर्ष शनिवार शाम नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उलाहना देने पर वह परिवार वालों से झगड़ने लगा। इसी बीच उसने अपनी बेटी संध्या से मारपीट शुरू कर दी। उसने बच्ची का सिर दीवार से मार दिया। वह बचने के लिए चीखती-चिल्लाती रही लेकिन राकेश को रहम नहीं आया।

कुछ ही देर में संध्या निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ी। घटनास्थल से जो साक्ष्य मिले हैं, उनसे लगता है कि आरोपी ने बेरहमी से बच्ची को मारा। उसे जमीन पर पटका। शायद बड़ा पत्थर भी मारा है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, राकेश ने बताया कि बच्ची ने उसे अपशब्द कहे थे। इसी कारण उसे पीटा। पुलिस उसके बयान की तस्दीक करने के लिए इस रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।





