आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को केवल 1 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग की सुविधा 15 और 16 सितंबर को शुरू होगी।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने Big Saving Days सेल की घोषणा कर दी है। यह सेल 18 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगी। तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल में यूजर्स को मोबाइल, टैबलेट, एक्सेसेरीज, टीवी और इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट पर ऑफर्स मिलेंगे। इस सेल की खासियत है
अगर आप भी किसी प्रोडक्ट को 1 रुपये में प्री-बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए Flipkart के होमपेज पर बने प्री-बुक स्टोर पर जाकर केवल 1 रुपये की पेमेंट करनी होगी।इस सेल यूजर्स 1 रुपये में किसी प्रोडक्ट को प्री-बुक करने के अलावा कई अन्य ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। Flipkart Big Saving Days सेल में SBI बैंक का कार्ड उपयोग करने पर आपको 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। जो कि SBI के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्राजेक्शन के दौरान प्राप्त होगा।
सेल में बच्चों के खिलौने 99 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होंगे। जबकि फूड एसेंशियल पर 60 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा वेबी केयर एसेंशियल को 69 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा। Flipkart पर Big Saving Days को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार इस सेल में यूजर्स को फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, बेबी केयर और टॉयस पर आकर्षक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।