राष्ट्र आजकल/ हीरा सिंह उइके / मंडला/
मंडला जिले के विकासखंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर सेक्टर में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने आंखों का इलाज कराये। यह शिविर परिवार एजुकेशन सोसाइटी श्रवण कुमार प्रकल्प परिवार श्री राम कृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर द्वारा प्रलय जी व चित्रकूट सद्गुरु संस्था के सहयोग से किया गया।
जिसमें समस्त प्रकार के नेत्रों से जुड़ी समस्या जैसे मोतियाबिंद, कम दिखना ,आंखों से पानी आना, जैसी नेत्र से जुड़ी समस्त समस्याओं का शिविर में निःशुल्क जांच कर इलाज की गई। इलाज के दौरान मरीजों को दवा, चश्मा दिया गया और गंभीर स्थिति वालों को चित्रकूट भेजने की व्यवस्था की गई। जो 8 जुलाई 2021 दिन गुरुवार को सुबह संस्था की गाड़ी से चित्रकूट ले जाया जाएगा। जहां पर गंभीर नेत्र रोगियों का ऑपरेशन की जावेगी। शिविर में कुल 303 नेत्र रोगियों का पंजीयन की गई। जिनमें से 36 लोगों को दवा दी गई, 41 लोगों को चश्मा दी गई ,120 लोगों को चश्मा 15 जुलाई को दी जावेगी और 71 गंभीर नेत्र रोगियों को चित्रकूट में मोतियाबिन्द का निःशुल्क ऑपरेशन की जावेगी। शिविर का आयोजन मिडिल स्कूल सिंगारपुर एवं हायर सेकेंडरी स्कूल पौड़ी लिंगा में की गई। इस प्रकार के शिविर 5 जुलाई को मंगल भवन मोहगांव एवं हाई स्कूल मूनू में की गई व 6 जुलाई को सिंगारपुर व पौडीलिंगा और 7 जुलाई ग्राम चाबी व गवारा में किया गया।
सिंगारपुर शिविर कार्यक्रम में माखनलाल, अनूप सिंह धूमकेती, महेंद्र झारिया, निशा बैरागी, शिवरी केराम, प्रह्लाद सोनवानी, दिलीप यादव, रमेश नेताम, अजय बैरागी सहित ग्राम के नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।