राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में सिक्योरिटी के लिए एक नया फीचर आ रहा है। WhatsApp के इस फीचर के आने के बाद आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ जाएगा और लॉगिन के लिए अप्रूवल लेना होगा। कहा जा रहा है कि अपकमिंग फीचर टू स्टेप वेरिफिकेशन का ही एक विस्तारित अवतार है, हालांकि यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है। WhatsApp के नए अपडेट के बाद जैसे ही किसी फोन या वेब वर्जन पर आपका अकाउंट लॉगिन होगा, उसी दौरान आपको लॉगिन होने का नोटिफिकेशन मिलेगा। व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद किसी ग्रुप के पूर्व मेंबर को भी देखा जा सकेगा यानी यदि किसी ने किसी व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ दिया है तो उसके बाद भी उस ग्रुप में उसकी पहचान बनी रहेगी।
इन दोनों नए फीचर के बारे में व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने जानकारी दी है। नए फीचर की टेस्टिंग व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.22.17.22 पर हो रही है। लॉगिन अप्रुवल फीचर के तहत यूजर्स को एप में ही लॉगिन का अलर्ट मिलेगा। बता दें कि व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद डिसअपीयरिंग मैसेज को कभी भी देखा जा सकता है। मौजूदा समय में यूजर के पास अपने मैसेज डिलीट करने के लिए 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का समय रहता था, लेकिन इस फीचर के बाद डिसअपीयरिंग फीचर के ऑन होने के बाद भी कोई मैसेज कभी भी डिलीट नहीं होगा।