राष्ट्र आजकल/राजेश साहू/सागर/गणेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया साथ ही शोभायात्रा निकालकर हुआ विसर्जन
सागर जिले के सीहोरा ग्राम एवं यहां के ग्रामीण क्षेत्र में गणेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया प्रतिदिन भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ग्राम में श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर चौक बाजार श्री देव भूतेश्वर मंदिर कॉलेज ठाठिया बब्बा मंदिर सहित कई जगह गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए शनिवार को विधि विधान के साथ हवन हुए कालेज परिसर में हवन के दौरान अग्नि से श्री गणेश जी एवं भगवान श्री कृष्ण की अकृति के स्पष्ट नजर आई जो कोतुहल का विषय बनी रविवार को सभी गणेश प्रतिमा की झांकियां ढोल अखाड़े के साथ निकाली गई ग्रामीणों ने पूजन आरती कर प्रसादी वितरित की शॉय काल स्थानीय धसान नदी में प्रति मांओ को पूजा आरती कर मंगल कामनाओं के साथ विसर्जित किया गया