लॉन्चिंग से पहले डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे Galaxy M51 डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): Galaxy M51 की ग्लोबल लॉन्चिंग और कई सारे खुलासों के बाद फोन अब फाइनली भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है। Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन को आगामी 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे होगा।
लिस्टिंग के मुताबिक फोन में Snapdragon M51 चिपसेट के साथ ही डिस्प्ले, बैटरी और क्वॉड कैमरा दिया गया है. Galaxy M51 स्मार्टफोन को भारत से पहले यूरोप में लॉन्च किया गया है। Amazon की लिस्टिंग के मुताबिक Galaxy M51 स्मार्टफोन में यूरोपीय वेरिएंट की तरह ही भारत में स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
Samsung की तरफ से Galaxy M51 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 675 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। एंड्रॉयड 10 आधारित OneUI पर काम करेगा। Samsung का अपकमिंग Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन 6GB और 8GB रैम दो रैम वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। वही 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का पोट्रेट लेंस दिया जाएगा। इसके लिए 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद मिलेगा।
वही सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए इसके अलावा इस फोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है।
कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 7000mAh की बैटरीपैक में आएगा। चार्जिंग के लिए फोन में 25W फास्ट चार्जर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। Samsung Galaxy M51 की कीमत 25,000 रुपए से 30,000 रुपए के बीच होगी। Galaxy M51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
फोन का डिस्प्ले फुल एचडी प्लस इनफिनिटिव O डिस्प्ले दिया जाएगा। और फोन के टॉप में पंचहोल डिस्पले मिलेगा।