राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे युवक को स्वजन ने एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया था। पुलिस को शक है युवक चोरी करने घुसा था। टीआइ नीरज मेढ़ा के मुताबिक, मूसाखेड़ी निवासी ऋतिक पुत्र कमल डामोर को स्वजन गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए थे। उसके शरीर पर फफोले पड़े हुए थे। स्वजन से कहा कि किसी ने केमिकल फेंक दिया था। टीआइ के मुताबिक, ऋतिक पर चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। संभवत: वह चोरी के इरादे से घुसा था। एसिड से झुलस गया और घर आकर सो गया।