राष्ट्र आजकल/ प्रदीप बच्चन / बलिया यूपी
बलिया( यूपी) अंतर्गत नगर पंचायत नगरा मे दिन बुधवार को महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर नगर मे की गई साफ सफाई। तहसील पत्रकार डॉ० सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता – प्रदीप बच्चन को बताया कि नगर पंचायत नगरा स्थित हनुमान चौक “पृथ्वीराज चौहान जी” के प्रतिमा की “सेवा पखवाड़ा” के कार्यक्रम में गांधी जयंती के अवसर पर नगर मे स्वच्छता अभियान के तहत साफ/सफाई की गई।जिसमे मुख्यातिथि: मा० पूर्व विधायक बेल्थरारोड भाजपा श्री गोरख पासवान जी ने “स्वच्छता अभियान” के तहत साफ-सफाई करके प्रतिमा पर माला अपर्ण किया एवं स्वच्छता कार्यक्रम से दिन का शुभ आरंभ किया। साथ मे जिला संयोजक आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल,फतेह सिंह,अरविंद सिंह,उमाशंकर सैनी,योगिंदर यादव,सन्तोष पाण्डेय,राजेश पाण्डेय,राजकुमार,विक्की सिंह आदि मौजूद रहे।