राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि देवास। क्षेत्र के गांव गंधर्वपुरी में धार्मिक ध्वज जलाने के कुछ दिन पुराने मामले में पुलिस ने धारा 295-एक के तहत केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। शिकायती आवेदन में उल्लेख किया गया कि 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव कार्यकम को ग्राम गंधर्वपुरी में मनाया जाना था। इसको लेकर तैयारियां चल रही थीं। गांव में लगे पोल में भगवा झण्डे बांधे थे। 16 जनवरी की रात में आरोपित इस्लाम पुत्र फकरुद्दीन निवासी गंधर्वपुरी ने ध्वज फाड़कर जला दिया जिसका कुछ भाग बच गया। 17 जनवरी को लाइट के पोल से फिर से भगवा ध्वज बांधा गया तो उसी समय इस्लाम ने ध्वज को फाड़कर फेंक दिया। मना करने पर धर्म व भगवान को लेकर बस स्टैंड व ग्राम में गालीगलौज की गई व शांति भंगकर हमारे उत्साह में व्यवधान उत्पन्न किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची थी। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यकम होने से उक्त संबंध में थाने पर रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई थी क्योंकि इससे कार्यकम व उत्साह को बिगाड़ने की आशंका थी। इसलिए बाद में शिकायत की जा रही है।