भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | पूर्वी हवा की ट्रफ (द्रोणिका लाइन) बनने के चलते बंगाल की खाड़ी से नमी मिलना शुरु हो गई है, ऐसे में मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में नमी बढ़ती जा रही है जिसके कारण 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी के बीच प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।वहीं आज सोमवार को कई क्षेत्रों में नमी के कारण बादलों के छाने के आसार है।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम के मिजाज बदलने के आसार है। सोमवार मंगलवार को भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में बादला छाएंगे और बुधवार-गुरुवार काे बूंदाबांदी हाे सकती है। सिवनी- छिंदवाड़ा में आज सोमवार को बारिश के आसार है। 16 से 19 फरवरी के बीच प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन,जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछार के आसार है। इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और चंबल संभाग में पड़ सकता है।