गैस सिलेंडर बुकिंग करने में महिला साइबर फ्राड का हुई शिकार, पांच लाख रुपये से ज्यादा पेसे निकले
राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि इंदौर | गैस सिलेंडर बुकिंग करने में महिला साइबर फ्राड का शिकार हो गई। जालसाज ने खाते से पांच लाख रुपये से ज्यादा की राशि निकाल ली। लसूड़िया पुलिस ने केस दर्ज किया है। जिस खाते में राशि ट्रांसफर हुई उसकी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी नरीमन पाइंट निवासी सीमा अभिलाश दुबे के साथ हुई है। सीमा ने 7 जुलाई को गैस सिलेंडर बुक किया था। सिलेंडर डिलीवर न होने पर गूगल से कस्टमर केयर के नंबर सर्च कर कॉल लगाया तो बुकिंग कैंसिल होने का बोलकर रुपये रिफंड करने का बोला। आरोपितों ने पहले 14 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। बाद में उसने रस्टडेस्क एप डाउनलोड करवाया और फोन हैक कर पांच लाख रुपये का लोन लेकर रुपये निकाल लिए।





