राष्ट्र आजकल/हेमंत वर्मा /राजनांदगांव छत्तीसगढ़: राजनांदगांव। घरेलू गैस व व्यवसायिक गैस की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी के मामले में खैरागढ़ के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने केंद्र सरकार को आड़े हांथों लिया है। गिरवर जंघेल ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार को खुशहाल जनता अच्छी नहीं लगती, इसलिए वो लगातार मंहगाई में इस तरह से वृद्धि कर रहे हैं, जिससे की आम जनता का जीना मुहाल हो जाए। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस की कीमत में 50 रूपये एवं व्यवसायिक गैस की कीमत में 350 रूपये की अप्रत्याशित वृद्धि से महिलायें परेशान हैं और अब फिर से वो चूल्हा जलाने के युग में जाने का सोच चुकी हैं। गिरवर ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार हर चीजों को मंहगा करने में तुली हुई है और अपने कुछ खास पूंजीपतियों की गल्ला भरने का काम वो कर रही है। गिरवर ने कहा कि इस अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि से मध्यमवर्गीय परिवार आहत है और अब इतनी मंहगाई की वजह से देश में अराजकता का माहौल यदि निर्मित होता है तो उसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। गिरवर जंघेल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आम जनता के जरुरत की चीजों को मंहगा कर के उन्हीं पैसे से मोदी सरकार विभिन्न राज्यों में विधायकों की खरीदी-बिक्री का काम कर रहे हैं और भाजपा की सरकार राज्यों में बनाने के लिए पूरे देशभर की आम जनता का गला काटा जा रहा है।
गिरवर जंघेल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ अराजकता और तानाशाही को बढ़ावा देना चाहती है और इसीलिए भाजपा ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से महाधिवेशन के पूर्व जगह-जगह छापे के माध्यम से महाधिवेशन को बिगाड़ना चाहा, लेकिन महाधिवेशन सफल रहा और इसी की खीझ से अब मोदी सरकार उबर नहीं पा रही है। गिरवर जंघेल ने कहा कि यदि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने जल्द ही मंहगाई पर अंकुश नहीं लगाया तो आम जनता सड़कों पर उतर कर विरोध करने को विवश होगी।