ग्वालियर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | सिंधिया रियासत द्वारा शुरू की गई ग्वालियर की छुक छुक गाड़ी यानि नेरोगेज ट्रेन को नये नाम और नये प्रयोजन के साथ चलाने की मांग राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की है। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इस अनुरोध की स्वीकार करने का निवेदन किया है।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उसमें तीन मांग की हैं। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के डिजाइन में बदलाव का अनुरोध किया है। सिंधिया ने लिखा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग हैरिटेज बिल्डिंग है। स्टेशन के जीर्णोद्धार के उद्देश्य से 240 करोड़ रुपये की योजना का डिजाइन बनाया गया है। चूंकि बिल्डिंग ऐतिहासिक है इसलिए अनुरोध है कि डिजाइन में ऐसा बदलाव किया जाए कि विरासत और आधुनिक डिजाइन का मिश्रण बना रहे। एक अन्य मांग करते हुए सिंधिया ने लिखा कि मेरे प्रयास से ग्वालियर से श्योपुर नेरोगेज लाइन के स्थान पर ग्वालियर श्योपुर कोटा तक ब्रॉडगेज लाइन की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका कार्य प्रगति पर है मेरा निवेदन है कि इस प्रोजेक्ट के तीव्र क्रियांवयन की योजना बनाएं। क्योंकि इस साल के बजट में अधिक राशि की जरूरत है।