ग्वालियर, राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। ग्वालियर में बिजली चाेरी बिजली कंपनी के लिए बड़ी परेशानी बनी चुकी है। बकायदाराें से वसूली से पहले बिजली चाेरी राेकने पर पूरी ताकत झाेंकना पड़ रही है। बिजली कंपनी ने पिछले एक सप्ताह में करीब बीस से अधिक लाेगाें पर केस दर्ज किए हैं, जबकि तीन दर्जन से अधिक लाेगाें के कनेक्शन भी काटे हैं। इसके बाद भी बिजली चाेरी की घटनाएं रूक नहीं रही हैं। लाेग बिजली कंपनी के अफसराें के जाते ही फिर से कनेक्शन जाेड़ लेते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बकाया वसूली और बिजली चाेरी की घटना हाेने पर पर डीपी ही जब्त कर ली जाती है, जबकि शहरी क्षेत्र में ऐसा संभव नहीं हाेता है। ऐसे में बिजली कंपनी के अफसर बिजली चाेरी का प्रकरण दर्ज करने के साथ ही कनेक्शन काटकर लाैट आती है। खास बात यह है कि पुलिस भी इस प्रकार के मामलाें में काेई सख्ती नहीं दिखाती है। ऐसे में लाेग बिजली कंपनी के अफसराें के जाते ही खुद ही कनेक्शन जाेड़कर लाइट चालू कर लेते हैं।
बिजली कंपनी की कार्रवाई के दाैरान कई बार देखने में आया है कि कुछ लाेग ताे डायरेक्ट डीपी से तार डालकर ही घर ही बिजली जला रहे हैं। वहीं कुछ लाेग अधिक बिजली के बिल से बचने के लिए भी बिजली चाेरी कर रहे हैं। बिजली कंपनी ने लाइन लास कम करने के लिए अधिकारियों को टारगेट निर्धारित किए हैं। उन्हें प्रतिदिन कार्रवाई कर रिपोर्ट भोपाल भेजनी है। इसके चलते कार्रवाई की जा रही है। नगर संभाग पूर्व के डीडी नगर जोन के डब्ल्यू व जी सेक्टर, शताब्दीपुरम, गुरुकृपा नगर, राम नगर, आदित्यपुरम, जनकपुरी आदि जगहों पर कार्रवाई की गई। 128 घरों के अवैध तारों को हटाया गया। गोल्डी तोमर, मुकेश शर्मा, बालमुकुंद तोमर, रीना शर्मा, चांदनी बाई, यतेंद्र सिंह, बाबू गुर्जर, ब्रजमोहन शर्मा, नीतू शर्मा, रमा गुर्जर आदि पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया। वहीं नगर संभाग दक्षिण के गोल पहाड़िया जोन में भी कार्रवाई की गई। जागृति नगर, मूलादास बाबा की खो, तीतिरिया कालोनी आदि जगहों पर 140 घरों के अवैध तार हटाए। गुड्डी जाटव, शारदा बाई, बैजंती जौरे पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया।