राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उइके / सिंगारपुर, मंडला / प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश स्तरीय घर चलो -घर घर चलो कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान प्रदेश के शीर्ष नेताओं के समक्ष कांग्रेस संगठनों के समीक्षा व मूल्यांकन किया। जिसमें मध्यप्रदेश के 53 जिलों के जिलाध्यक्षों के द्वारा अपने अपने जिलों की सदस्यता प्रोफार्म प्रदेश कार्यालय भोपाल को प्रेषित किया गया। बेहतर तालमेल व पार्टी गतिविधियों के क्रियान्वयन से मंडला जिला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी एवं आदिवासी कांग्रेस मंडला जिलाध्यक्ष राधेशाह मरावी द्वारा मिलकर मंडला जिले में अधिक से अधिक सदस्य बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल को प्रेषित किए। जिसमें आदिवासी कांग्रेस मंडला ने अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाकर माननीय कमलनाथ जी एवं अजयशाह जी के समक्ष संगठन को आगे बढ़ाने में मंडला के अंदर रचानात्मक कार्य किया है। इस प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक में विधानसभा क्षेत्र निवास विधायक माननीय डॉ अशोक मर्सकोले जी, विधानसभा क्षेत्र बिछिया विधायक माननीय नारायण सिंह पट्टा जी, जिला कांग्रेस कमेटी मंडला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी जी तथा आदिवासी कांग्रेस मंडला जिलाध्यक्ष राधेशाह मरावी जी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंडला जिले के समस्त कांग्रेस संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणों को बहुत बहुत बधाई।