राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, छतरपुर। एक बदमाश ने घर में घुस कर जिस 14 साल के समर नामक बालक को 26 चाकू मारे थे उसकी हालत गंभीर बताई गई है। उसे छतरपुर से झांसी और झांसी से ग्वालियर रेफर किया गया था। ग्वालियर में उसका इलाज चल रहा है। समर अपनी बुआ के यहां रह रहा था जब शहर के लोगों ने आर्थिक तंगी परिवार की देखी तो सहायता के लिए आगे आ गए। शहर के व्यापारी, पत्रकार, समाजसेवी, पुलिसकर्मी, डाॅक्टर सहित आमजन ने अपने स्तर पर समर के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। आर्थिक सहयोग से अभी तक करीब 50 हजार की राशि समर के स्वजनों को पहुंचाई गई है। जिससे उसका इलाज बेहतर हो सकेगा। छतरपुर शहर में बहुत ही दर्दनाक घटना हुई है। जिसने भी समर की हालत देखी वह दुखित होता रहा। गौरतलब है कि शहर के नारायणबाग स्थित अनगढ़ की टौरिया में अपनी बुआ के साथ रहने वाले 14 वर्षीय समर अहिरवार को मोहल्ले का ही एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। बच्चे की गर्दन में कई बार चाकू मारे। बदमाश को पुलिस ने गिरफतार कर लािया है।