राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । चेहरे की चमक कम हो गई है तो ब्लीच चेहरे पर फटाफट निखार लाने का काम करता है। लेकिन बाजार में मिलने वाली ब्लीच काफी हार्मफुल केमिकल से मिलकर बनी होती है। जिसे लगाने से त्वचा को नुकसान होने की संभवना रहती है। ऐसे में अगर ब्लीच को कम ही इस्तेमाल किया जाए तो बेहतर होगा। लेकिन ब़ड़ा सवाल है कि फिर चेहरे पर फटाफट निखार कैसे लाया जाए। इसके लिए घर में ही ब्लीच बनाकर तैयार करें। वो भी इन नेचुरल चीजों से। घर में कुछ नेचुरल चीजों की मदद से ब्लीच तैयार की जा सकती है। जिससे कि आपको फटाफट निखार मिल सके। और आप केमिकल वाले ब्लीच का इस्तेमाल करने से बच जाएं।
पपीता
दूध
आलू
चुकंदर
नींबू
इन चीजों के इस्तेमाल से चेहरे पर ब्लीच का निखार आता है