राष्ट्र आजकल/ रिजवान मंसूरी/ जबलपुर
बिना अनुमति घटिया सामग्री व घटिया तरीके से कराया जा रहा नाली निर्माण कार्य /प्राप्त जानकारी अनुसार सिहोरा नगर पालिका परिषद के दीन दयाल वार्ड क्रमांक 12 में मस्जिद रोड में नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती गौरव देवी विश्वकर्मा की देखरेख में गन्दे पानी की निकासी के लिए तीन फिट गहरी,दो फिट चौड़ी व लगभग तीस मीटर लम्बी नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें जमकर धांधली बरती जा रही है घटिया तरीके काम करवाए जाने व घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग होने के कारण जरा सी वर्षा में ही नव निर्मित नाली ढह गई,जब इस सम्बन्ध में पार्षद श्रीमती गौरव देवी से फोन पर बात करना चाहे तो उन्होंने फोन नहीं उठाई तो फिर इस संबंध में सी एम ओ श्री लक्ष्मण सिंह को जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी में सिहोरा में नगर पालिका परिषद द्वारा किसी भी कार्य को नहीं कराया जा रहा है,अब आपके द्वारा जानकारी दी गई है तो मैं इस संबंध जानकारी लेकर उस पर कार्यवाही करुंगा।उपरोक्त संदर्भ को लेकर वार्ड वासियों द्वारा घटिया निर्माण कार्य को लेकर आक्रोश व्याप्त है नागरिकों द्वारा संबंधित अधिकारियों से बिना स्वीकृति के व घटिया किस्म के निर्माण कार्य की जांच उपरांत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।