राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। दोस्तों के साथ पार्टी करने से लेकर अवॉर्ड शो में रश्मि का बोल्ड अंदाज देखने को मिलता है। वहीं रश्मि देसाई अपने इन लुक्स की तस्वीरें फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करती हैं। इस बार भी रश्मि का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक देखने को मिला। जिसे देख फैंस जमकर तारीफ करने लगे। क्योंकि रश्मि देसाई ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट पोस्ट किया है। जिसमे वो नीले रंग की ड्रेस में रेडी दिख रही हैं। वहीं इन तस्वीरों में उनका लुक भी बेहद खूबसूरत दिख रहा है। एस्मेट्रिक डिजाइन इसे खास बना रही है। फ्रंट से शार्ट और बैक से लांग होने के साथ ही इस ड्रेस की स्पैगेटी स्लीव बोल्ड है। वहीं डीप प्लजिंग नेकलाइन इस ड्रेस को हॉट बनाने के लिए काफी दिख रही है। रश्मि ने इस स्लिप ड्रेस में कई सारे पोज दिए हैं। वहीं रील्स भी साझा की है वहीं इस हॉट लुक वाली ड्रेस को पहन रश्मि सेकसी पोज देते दिख रही हैं। जिसे ग्लैमरस बना रही है उनकी उड़ती हुई ड्रेस। बात करें मेकअप की तो रश्मि ने इस आउटफिट को मेसी ब्रेड यानी चोटी के साथ मैच किया है। जबकि कानों में लांग ईयररिंग्स खूबसूरत लग रही है। वेल डिफाइन आईब्रो के साथ काजल क्लैड आंखे बेहद खूबसूरत लग रही है। जिसे रश्मि ने बेरी लिपकलर के साथ कंप्लीट लुक दिया है। रश्मि की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनके खूबसूरत लुक की तारीफ हार्ट इमोजी से कर रहे हैं।