गोल्ड लोन लेकर समय पर न चुकाना पड़ेगा भारी, अब गोल्ड ऑक्शन के लिए नोटिस जारी

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । गोल्ड लोन लेकर समय पर न चुकाना करीब एक लाख परिवारों को भारी पड़ेगा। दरअसल, बुधवार को गोल्ड लोन देने वाले NBFC और बैंक सोना नीलाम करने जा रहे हैं। संगठित गोल्ड लोन बाजार में आधे से अधिक हिस्सा गोल्ड लोन NBFC मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस का है। ये ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने सोना गिरवी रखकर कर्ज लिया, लेकिन समय पर चुका नहीं पाए।

गोल्ड लोन सोने के गहनों के बदले दिया जाता है। गहने की कीमत का करीब 70 फीसदी तक लोन मिलता है। इस मामले में कर्जधारक के लिए लोन मिलना जितना आसान है, उतना ही आसान कर्ज देने वाले के लिए इसकी वसूली है। डिफॉल्ट करने पर वह सोना बेचकर कर्ज वसूल लेते हैं। NBFC और बैंक हर महीने सोने की नीलामी करते हैं। इस महीने के लिए अब तक डेढ़ दर्जन शहरों में नीलामी के 59 नोटिस जारी हुए हैं।

इसमें एक लाख से अधिक डिफॉल्टरों के सोने की नीलामी 16 फरवरी को होगी। निवेशक जागरूकता पर काम करने वाली संस्था मनीलाइफ फाउंडेशन की संस्थापक सुचेता दलाल कहती हैं, कोरोना काल में लाखों लोगों का रोजगार चला गया या उनका कारोबार चौपट हो गया। ऐसे लोगों ने सोना गिरवी रखकर लोन लिया, लेकिन चुका नहीं पा रहे हैं। यह यह ऐसी आर्थिक तंगी है जो दिखती नहीं है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि कोरोनाकाल में देश में गोल्ड लोन का चलन तेजी से बढ़ा। जनवरी 2020 यानी कोविड से ठीक पहले देश के वाणिज्यिक बैंकों के कुल गोल्ड लोन का आकार 29,355 करोड़ रुपए था। यह दो साल में ढाई गुना होकर 70,871 करोड़ के पार हो गया, जो देश में बंटे कुल एजुकेशन लोन से अधिक है।

देश की सबसे बड़ी गोल्ड लोन कंपनी मुथूट फाइनेंस का कुल लोन पोर्टफोलियो इस दौरान 39,096 करोड़ से बढ़कर 61,696 करोड़ हो गया है। सुचेता दलाल कहती हैं, गोल्ड कंपनियां लोगों के इमोशन से खेलती हैं। मुसीबत में सोना गिरवी रखकर ब्याज चुकाने से बेहतर है कि सोना बेच दें और जब स्थिति ठीक हो जाए, तब सोना खरीद लिया जाए। जिनका सोना नीलाम होता है, उनके हाथ से सोने जैसी एसेट औने-पौने दाम पर निकल जाती है।

देश में गोल्ड लोन का औसत आकार 70 हजार रुपए का और औसत अवधि मात्र 4 महीने होती है। दैनिक भास्कर ने मुथूट फाइनेंस से इतने बड़े पैमाने पर हो रहे ऑक्शन को लेकर बात करने की कोशिश की, लेकिन कंपनी के प्रवक्ता ने यह कह कर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि हम ऑक्शन पर बात नहीं करते। हालांकि, NBFC के वरिष्ठ अधिकारी ने माना कि कुछ महीनों से ऑक्शन कई गुना बढ़ा है। इसके चलते, कुछ शहरों में खरीदार ढूंढना मुश्किल हो रहा है।

- Advertisement -

Latest news

टैक्स सेविंग के लिए कुछ ही दिन का समय:पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीम्स में कर सकते हैं निवेश

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I वित्त वर्ष 2024-25 खत्म होने में अब करीब 1 महीने का समय बचा है। ऐसे में अगर...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here