Pixel 4a के लॉन्च के दौरान ही कंपनी ने घोषणा की थी कि जल्द ही Google Pixel 5 और Pixel 4a 5G को भी बाजार में उतारा जाएगा। वहीं अब सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को इनके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि ये स्मार्टफोन 25 सितंबर को लॉन्च किए जा सकते हैं।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): भारत में यह स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च होगा। Google ने पिछले महीने ही अपनी Pixel सीरीज के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Pixel 4a को लॉन्च किया था जो कि भारतीय बाजार में एक्सक्लूसिवली Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा।
हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन Android Authority की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google अपने नए स्मार्टफोन Pixel 5 और Pixel 4a 5G को 25 सितंबर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
लेकिन फिलहाल इन्हें जर्मनी में लॉन्च किया जाएगा और यह दोनों स्मार्टफोन केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी के यूट्यूबर Techcheck ने खुलासा किया है कि Pixel 5 की कीमत जर्मनी में €630 यानि करीब 55,000 रुपये हो सकती है।
इस स्मार्टफोन को Snapdragon 765G प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी तक प्रोसेसर को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता। वहीं रिपोर्ट के अनुसार Pixel 4a 5G को बाजार में €487 यानि लगभग 42,000 रुपये हो सकती है। जो कि Pixel 4a की तुलना में लगभग 13,000 रुपये सस्ता होगा।
यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 8GB रैम की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा। अब तक सामने आई लीक्स व खुलासों के अनुसार अपकमिंग Pixel 5 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।
उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन आईपी वॉटर रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।