राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । गैर कश्मीरियों पर लगातार बढ़ रहे हमलों के बाद सोमवार शाम कश्मीर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। श्रीनगर के ईदगाह, कमरवारी, शौरा, एमआर गुंग, नौहट्टा, अंचार इलाके में इंटरनेट सेवा बंद की गई है। इसके अलावा कुलगाम, वानपोह, किमोह, उत्तर पुलवामा सहित घाटी के कुल 11 इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।
बता दें कि राज्य में प्रवासियों पर लगातार हो रहे हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर से लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है। शनिवार को आतंकियों ने श्रीनगर में बिहार के 2 हॉकर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले भी आतंकी एक फुल्की विक्रेता की हत्या कर चुके हैं।