राष्ट्र आजकल / राम अवतार राजपूत/मालथौन
मालथौन में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन के अमला पर कब्जा धारी ने धारधार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में राजस्व हल्का पटवारी घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर किया गया ।
मामला सागर जिले के मालथौन तहसील क्षेत्र के हड़ली गाँव मे सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने तहसीलदार पटवारी पुलिस बल के साथ पंहुचे थे शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की कब्जाधारी किसान विक्रम पिता ज्ञानी अहिरवार नें पटवारी गयाप्रसाद पटेल पर धारधार हथियार से सिर पर हमला बोल दिया मौके से पटवारी को घायल अवस्था मे सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया सर पर गंभीर घाव आये हैं जहां प्राथमिक उपचार के बाद
जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना बांदरी से मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम हड़ली में गौशाला है उसकी जमीन पर हड़ली निवासी ज्ञानी अहिरवार और उसके लड़के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है। उसी अवैध अतिक्रमण की भूमि के सीमांकन करने के लिये राजस्व दल पंहुचा था। उसी दौरान ज्ञानी अहिरवार उसके लड़के हीरा और विक्रम अहिरवार द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा डाल गई उसी दौरान पटवारी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। उसके विरुद्ध धारा 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तहसीलदार सतीश वर्मा ने बताया कि ग्राम हडली में शासकीय गौशाला बनी है उसकी जमीन का सीमांकन करने के लिये गये थे पहले भी गये थे । थाना प्रभारी बांदरी ,सीईओ नायाब तहसीलदार के साथ मे गये। कब्जा हटाने के लिये सीमांकन कर रहे थे कब्जाधारी ज्ञानी अहिरवार के दो लड़का आये पटवारी से गाली गलौच और झगड़ने लगे अचानक से पटवारी पर हमला कर दिया। शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है।