ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस यानी एम्स रायबरेली में टीचिंग फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 118 खाली पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदक एम्स रायबरेली की वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2022 है।
एम्स रायबरेली में हो रही टीचिंग फैकल्टी की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हो रही है। यह भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी। इसे पांच साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। नोटिस में कहा गया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट अधिकतम 7 साल तक का होगा।