राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, रायसेन। गुरुवार को एनएच 186 पर ग्राम घटला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। कार भोपाल से छतरपुर जा रही थी। टक्कर मारने के बाद बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को टक्कर मारते हुए खेत में जा गिरी। इस हादसे में करीब 08 लोग घायल हुए हैं। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक का पैर कटकर दूर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल युवक को भोपाल रेफर किया गया, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। तीन अन्य घायलों को भी प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।