राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। जनपद पंचायत बैरसिया के ग्राम पंचायत सोहाया में कृष्णा स्व सहायता समूह की तरफ से किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सब-इंजीनियर के साथ सरपंच पति ने मारपीट की यही नहीं, इंजीनियर को धमकी दी। बोला- दोबारा मूल्यांकन करने आया, तो जान से मार दूंगा। इंजीनियर को प्रारंभिक जांच के दौरान पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य में अनियमितता मिली है। इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक जेके टाउन सोसायटी कोलार में रहने वाले परमाल सिंह चौहान 50 वर्षीय ने उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे ग्राम पंचायत सोहाया में कृष्णा स्व सहायता समूह की तरफ से किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गया था। समूह की अध्यक्ष राजुकमारी ओर सचिव चंद्रकला को मौके पर आने के रोज़गार सहायक से संदेश भिजवा दिया गया था लेकिन अध्यक्ष नहीं आई। अध्यक्ष की जगह सरपंच पति अरविंद साहू आये। वह आते ही बोला कि अध्यक्ष मेरी मां हैं। जो बात करना है, मुझसे करो। इसके बाद लड़ाई- झगड़े शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। में किसी तरह बचकर भागा। में भाग रहा था तो सरपंच पति ने मुझे धमकी दी कि दोबारा सोहाया आया, तो जान से मार देंगे। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मनरेगा के तहत चल रहा नर्सरी का निर्माण सब-इंजीनियर चौहान ने बताया कि नर्सरी बनाने के लिए सरकार से करीब 13 लाख रुपए का पंचायत को मद मिला है। इसमें 8-9 लाख रुपए का काम हो चुका है। समूह के अन्य सदस्य के आपसी विवाद के चलते काम बंद पड़ा था। जिसका निरीक्षण करने मैं खुद गया था। इस बीच सरपंच के पति ने हमला कर दिया। बताया गया कि सरपंच का छोटा भाई गैंगरेप के मामले में जेल में बंद रह चुका है।