राष्ट्र आजकल/ राहुल चौरसिया/ जिला ब्यूरो मंडला: अजनियां ग्राम पंचायत मेडाताल मैं ग्रामीणों के द्वारा पंचायत में ताला बंद कर सचिव संजू चक्रवर्ती एवं रोजगार सहायक प्रीति झारिया को हटाने की मांग को लेकर अनेकों बार अधिकारियों को लिखित शिकायत करने के बावजूद भी ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसको लेकर आज ग्रामीणों के द्वारा पंचायत पहुंचकर ताला ताला बंद कर दिया गया ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा पूर्व से ही भ्रष्टाचार में लिफ्ट थे वही ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि पीएम आवास में जो लापरवाही की गई है इनके द्वारा आज भी ग्रामीण उसको लेकर परेशान है बताया जाता है कि पीएम आवास एवं कटल सेट को लेकर अनियमितताएं पाई गई है जिसको लेकर मगदा शाहपुर रतनपुर बरखेड़ा चिल्फी भवन एवं हड़ताल के ग्रामीणों ने आज ग्राम पंचायत मेडाताल आकर ताला बंद कर विरोध जताते रहे एवं नारेबाजी करते रहे नजर आए