ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर सोमाकला सचिव निलंबित
सीईओ गेमावत ने जारी किया आदेश
राष्ट्र आजकल/ न्यूज़ डेस्क
कटनी:शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सोमा कला, जनपद पंचायत बहोरीबंद के सचिव ओंकार प्रसाद गर्ग को जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि निलंबित सचिव गर्ग को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर एक सप्ताह में प्रतिवाद चाहा गया था

किंतु श्री गर्ग द्वारा प्रतिवाद प्रस्तुत नहीं किए जाने, पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता किये जाने के फलस्वरूप पदीय कर्तव्यों के विपरीत स्वेच्छाचारिता किए जाने के साथ ही मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम तीन में निहित प्रावधानों के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। परिणाम स्वरूप सीईओ श्री गेमावत ने सचिव सोमा कला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में श्री गर्ग का मुख्यालय जनपद पंचायत बहोरीबंद नियत किया है। श्री गर्ग को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।