राष्ट्र आजकल/प्रतिनिधि/जीरापुर राजगढ़ / दिनांक 11 नवंबर 2022 को जल जीवन मिशन , मध्यप्रदेश जल निगम के द्वारा संचालित कि जा रही कुंडालिया ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत आने वाले विकासखंड – जीरापुर के –
तमोलिया मे कलस्टर स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामों के सरपंच , सचिव , रोजगार सहायक , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आशा , स्कूल अध्यापक उपस्थित रहे , जिनको जल जीवन मिशन के बारे मे विस्तार पूर्वक समिति के कर्तव्य,मिशन कार्ययोजना,अंशदान,साफ पानी के लाभ,दूषित जल से होने वाली बीमारियां,समिति को दीगई स्टेशनरी आदि के विषय में समझया गया जिसमें विशेष अतिथि के रूप में काशीखेड़ी पंचायत सरपंच बापुलाल दांगी, जनपद सदस्य कुशाल मंडलोई,तंबोलिया सरपंच हरिओम पंवार,सचिव सिद्धुलाल , रोजगार सहायक दिनेश , रूपाहेड़ा सरपंच,प्रतापसिंह सोनगरा सिरपोई सरपंच,जगदीश ,जनपद सदस्य,कालीसिंह दांगी खेजडिया सरपंच दुर्गेश पाटीदार.
ISA की टीम से प्रोजेक्ट कोडिनेटर जानकीवल्लभ सेन कलस्टर प्रभारी (pc) हेमराज दांगी,रामचरण दांगी,ममता पंवार,सत्यनारायण चौहान,अनिल लववंशी,बबलु शर्मा उपस्थित रहे।