राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग जारी है। शुरुआती रुझान में NDA 290, I.N.D.I.A. 220 सीटों पर आगे चल रहा है।
पहले पोस्टल बैलट गिने गए। अब EVM से मतगणना चल रही है। अगले 3 घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो सकती है।
चुनाव आयोग ने 16 मार्च को 7 फेज में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटिंग की तारीखें घोषित की थीं। 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई, जो 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी समेत 57 सीटों पर खत्म हुई। 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा। 1952 में यह 4 महीने चला था। इससे पहले अमूमन यह 30 से 40 दिनों में खत्म हो जाता था।
• ओडिशा की बालासोर सीट से बीजेडी कैंडिडेट लेखाश्री सामंतसिंघार 1705 वोटों से पीछे चल रही हैं, जबकि बीजेपी से प्रताप चंद्र सारंगी आगे चल रहे हैं। लेखाश्री सामंतसिंघार बीजेपी से पाला बदलकर इस बार बीजेडी के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं।
• उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से दानिश अली 3690 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी कैंडडेट कंवर सिंह तंवर पीछे चल रहे हैं।
• दानिश अली बसपा से पाला बदलकर इस बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।
• बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से अजय निषाद 20034 वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि बजेपी कैंडिडेट राज भूषण चौधरी आगे चल रहे हैं।
• अजय निषाद बीजेपी से पाला बदलकर इस बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।
• राजस्थान की कोटा सीट से प्रह्लाद गुंजाल 7325 वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी कैंडिडेट ओम बिरला आगे चल रहे हैं।
• प्रह्लाद गुंजाल बीजेपी से पाला बदलकर इस बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।