राष्ट्र आजकल/हीरा सिंह उइके/सिंगारपुर मंडला/मंडला:- कलेक्टर हर्षिका सिंह ने उपार्जन कार्यों की संबंधित विभागों के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उपार्जन कार्य में गुणवत्तापूर्ण फसल की खरीदी करें। संबंधित विभाग खरीदी के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। श्रीमती सिंह ने जिले के किसानों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए फसल को साफ-सुथरा एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से तैयार कर उपार्जन कराएं।
उन्होंने नॉन एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि उपार्जन के कार्यों के साथ-साथ फसल के परिवहन पर भी विशेष ध्यान दें।उन्होंने उपार्जित फसल के परिवहन की धीमी गति से नाराजगी जाहिर करते हुए ट्राँसपोर्ट के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग उपार्जन के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट के कार्य में भी सतत निगरानी रखें। उन्होंने नैनपुर क्षेत्र में परिवहन कार्य से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रातः 8 बजे से वेयरहाउस एवं गोदाम खोलें तथा परिवहन संबंधी कार्य प्रारंभ करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कार्य की प्रगति कम से कम 90 प्रतिशत रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने 2 सप्ताह में ट्रांसपोर्ट कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य, सहकारिता, नॉन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं ट्रांसपोटर्स उपस्थित थे।