राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । एक्टर गुरमीत चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्हें एक फिल्म के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन जब उन्हें स्क्रिप्ट समझ में नहीं आई तो डायरेक्टर ने उन्हें धमकी दी कि अगर वो उनकी फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट करते हैं तो वो उन्हें फिल्मों में काम नहीं करने देंगे। साथ ही गुरमीत ने उन्हें एक ‘बड़ा’ डायरेक्टर बाताया। बता दें गुरमीत फिल्म ‘खामोशियां’ और ‘वजह तुम हो’ में काम कर चुके हैं।
गुरमीत ने कहा, “जब मैं फिल्मों में आ गया तो एक अच्छे डायरेक्टर थे, वो काफी बड़े डायरेक्टर थे, और उन्होंने मुझे घर पर बुलाया और मुझे नरेशन दिया। मुझे वो नई फिल्म समझ नहीं आई। आज के समय पर ऐसा होता है कि अगर आपको फिल्म नहीं समझ आई तो आप मना कर सकते हैं और ना बोल सकते हैं। जब मैंने ऐसा किया तो उन्होंन कहा कि मैं तुझे कोई फिल्म करने नहीं दूंगा।”
गुरमीत ने आगे कहा, “मुझे झटका लगा कि ये क्या! ये तो होता है ना कि एक्टर कोई स्क्रिप्ट पढ़ता है और आपको लगता है कि आप करोगे या नहीं करोगे। लेकिन मुझे ये बोला गया और उन्होनें मुझे खड़े होके बोला कि कभी काम करने नहीं दूंगा। ‘तुमने मेरी फिल्म कैसे मना की, तुझे क्या लगता है, मेरी फिल्म गंदी है…?’ “
गुरमीत ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन शो के माध्यम से की थी। ‘रामायण’, ‘गीत- हुई सबसे पराई’ और ‘पुनर्विवाह- जिंदगी मिलेगी दोबारा’ जैसे शो में काम करने के बाद गुरमीत चौधरी एक घरेलू नाम बन गए हैं। उन्होंने ‘झलक दिखला जा 5’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5’ जैसे रियलिटी शोज में भी काम किया है।