राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । भारत में हो रही बर्फबारी के कारण मध्यप्रदेश शीतलहर की चपेट में है। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री पर पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार यहां सर्दी ने तीन दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 1990 में पारा इतने नीचे लुढ़का था। एक-दो दिन ठंड ऐसे ही सितम ढाएगी।
मौसम जानकारों के अनुसार विवार को एक कमजोर आवृति वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा, जिसके प्रभाव से सोमवार से प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाएंगे। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सिवनी, नौगांव, ग्वालियर में तीव्र शीतल दिन रहा। शाजापुर, इंदौर, खंडवा, भोपाल, गुना, टीकमगढ़, उज्जैन, सागर एवं खजुराहो में शीतल दिन रहा।