राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । इंदौर, भोपाल में भी वर्षा के आसार अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय तीन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रुख दक्षिणी हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक हवा के साथ नमी आने के कारण बादल छाने लगे हैं। ग्वालियर, चंबल संभाग में कहीं-कहीं वर्षा भी हुई है। बुधवार से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने के आसार हैं। बादलों के कारण दिन के तापमान में गिरावट भी होगी। उधर, मंगलवार को मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 32.7 डिग्री सेल्सियस तापमान उमरिया में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह गुना, रतलाम, शिवपुरी और छतरपुर जिले में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान रीवा और सागर संभाग में सामान्य से विशेष रूप से अधिक रहा। भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में सामान्य से काफी अधिक रहे। शेष संभागों में सामान्य से अधिक रहे।