पुलिस ने लुटेरे की तलाश में नाकाबंदी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रात को 9 बजे के बाद लूट मामला दर्ज किया गया है।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): वृद्धा घर दहलीज पर बैठकर चोटी बना रही थी। वारदात मंगलवार शाम 4.45 बजे चितेराओली माधवगंज की है। घर के दरवाजे पर बैठी वृद्ध महिला की आंखों में मिर्ची झोंककर पैदल आया बदमाश डेढ़ लाख रुपये की सोने की चेन लूट ले गया।
वारदात के बाद बदमाश लड्डू वाली गली से होते हुए तारागंज की ओर निकल गया। घटना के बाद वृद्धा करीब 3 घंटे मुंह, आंख व नाक में मिर्ची भरने से तड़पती रही। माधवगंज थानाक्षेत्र स्थित चितेरा ओली निवासी 65 वर्षीय उमा गर्ग पत्नी स्व. महेश चंद्र गर्ग अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनका बेटा उमेश उर्फ टिंकू गर्ग जिला एवं सत्र न्यायालय के पास फोटो कॉपी की शॉप चलाते हैं।
रोज की तरह मंगलवार शाम उमा अपने घर के देहरी पर बैठी थीं और अपनी चोटी बना रही थीं। करीब 4.45 बजे एक युवक पैदल चलकर वृद्धा के पास आया।
मिर्ची झोंकने के बाद गले से करीब 3 तौला सोने की चेन लूटकर भाग गया। वृद्धा की आवाज सुनकर स्वजन बाहर आए तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहंुची और बदमाश की तलाश की, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। वृद्धा कुछ समझ पाती उससे पहले ही युवक ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी।
रात करीब 9 बजे कुछ सामान्य हुईं तब जाकर माधवगंज थाना में एफआइआर दर्ज कराने लायक हुईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बदमाश द्वारा इस तरह मिर्च पाउडर फेंका गया कि महिला की आंख, नाक व मुंह में भर गया। मिर्ची लगते ही वह तिलमिला गईं।
परिजन को कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थीं। दो बार उल्टी भी की। स्वजन तत्काल डॉक्टर के पास लेकर पहंुचे। करीब 3 घंटे तक उमादेवी जलन से तड़पती रहीं।
पुलिस को आशंका है कि पैदल आए बदमाश का एक साथी कही दूरी पर दोपहिया वाहन लेकर खड़ा होगा। वारदात के बाद बदमाश उसके साथ फरार हुआ है। पुलिस ने 4 जगह फुटेज भी देखे हैं पर लुटेरा रिकॉर्ड नहीं हुआ है। पुलिस का ऐसा मानना कि लुटेरे का एक साथी और होगा।
महिला का घर चितेरा ओली में लड्डू वाली गली में है। वह संकरी गली है और उससे आगे दोपहिया वाहन भी नहीं जा सकता है।