माल को चीनौर के अमरोल क्षेत्र में हाइवे के पास पकड़ा गया है। दो तस्करों ने बताया कि वह खेत में रात में शराब स्प्रिट से बनाने का काम करते थे और ऑर्डर मिलने पर सप्लाई कर देते थे।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): तस्कर असल में ट्रैक्टर टॉली में 75 पेटी देशी शराब की ले आए और तैयारी में बैठे आबकारी अमले ने माल पकड़ लिया। चुनाव आते ही अवैध शराब का कारोबार शुरु हो जाता है। गुरुवार को आबकारी विभाग अवैध शराब को पकड़ने के लिए खुद ग्राहक बनाकर अपने लोग भेजे और 100 पेटी की डील की।
चीनौर के पास अमरोल में हाइवे के पास ट्रैक्टर पकड़ा और दिनेश किरार व अभिषेक रावत को हिरासत में लिया। ट्रैक्टर अभिषेक का पता चला है। आरोपियों ने बताया कि खेत में उनका छोटा प्लांट जैसा लगा है। मौके पर आरोपियों ने ट्रैक्टर की चाबी भी फेंक दी थी इसलिए ट्रैक्टर को शहर लाने में मशक्कत करना पड़ी।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त संदीप शर्मा के निर्देश पर उप निरीक्षक मनीष द्विवेदी की टीम ने यह कार्रवाई की है। मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध शराब तैयार करने का काम कर रहे हैं। सूचना पर तस्करों का मोबाइल नंबर पता किया और आबकारी विभाग ने 100 पेटी शराब की मांग की तो तस्करों ने हामी भर दी। इसके बाद तस्करों को कुछ भनक लग गई तो वे शहर में नहीं आए और चीनौर के पास से ही आबकारी अमले को पीछा करना पड़ा।