जानकारी के अनुसार यहाँ शासकीय अस्पताल के परिसर में उनका शव पड़ा मिला। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने इस कृत्य को अति गंभीर लापरवाही मानते हुए निजी अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मामले में बुधवार को थाटीपुर निवासी रामकृपा (70) को आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रम हॉस्पिटल में जांच हुई थी जिसमें वह संक्रमित मिले थे। इसके बाद हॉस्पिटल की एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल मुरार रवाना किया गया था।
मामले में सीएमएचओ बोले-निर्धारत मापदंडों का पालन नहीं कर रहा हॉस्पिटल. निजी अस्पताल में जांच के बाद कोरोना संक्रमित मिलने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरार ले जाए गए बुजुर्ग का अस्पताल परिसर में शव पड़ा मिला।
ऐसा प्रतीत होता है कि आरजेएन अपोलो स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल कोविड-19 हेतु शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं कर रहा। यह कृत्य अति गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है।
अस्पताल संचालक ने कहा- बाद में हुई होगी बुजुर्ग की मौत; सीएमएचओ कार्यालय में डॉ. प्रतीक दुबे को सूचना देने के बाद बुजुर्ग को ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा था। वहां उन्होंने एंबुलेंस का भुगतान भी किया। उनकी मौत बाद में हुई होगी।





