कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस के आदेश के बाद यह याचिका क्लेरीकल स्टाफ द्वारा कैसे लिस्ट की गई, इसकी जांच की जाए।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शहर में हो रहे राजनीतिक कार्यक्रमों के खिलाफ हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई। युगल पीठ ने शुक्रवार को याचिका की सुनवाई करते हुए मामले को चीफ जस्टिस के पास भेज दिया।
इससे कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राजनीतिक दलों ने सत्ता में रहने व सत्ता पाने के लिए आमजन के जीवन को खतरे में डाल दिया है। अधिवक्ता आशीष प्रताप सिंह ने जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया है कि कोविड-19 की वजह से शादी में 100 लोग, अंत्येष्टी में 20 लोगों के ही इकट्ठा होने की इजाजत है, लेकिन शहर में जो राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं, उनमें भीड़ उमड़ रही है।
युगल पीठ ने चीफ जस्टिस को मामला भेज दिया है। ज्ञात हो कि चीफ जस्टिस ने एक आदेश जारी किया था कि राजनीतिक कार्यक्रमों के खिलाफ कोई याचिका आती है तो उसकी सुनवाई जबलपुर कोर्ट में होगी। कोविड को लेकर बनाई गई गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। शहर में जो सभाएं हो रही हैं, उन्हें प्रतिबंधित किया जाए। शासन की ओर से तर्क दिया गया कि शहर में भूमिपूजन हो रहे हैं। ये राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। इसमें कोविड की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।