मिली जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक को 5 कनेक्शन व उप महाप्रबंधक को 10 कनेक्शनों की जांच करना होगी। टारगेट को लेकर अधिकारी चिंता में है, क्योंकि यहां बिजली चोरों के विरोध का सामना करना पड़ता है और मारपीट की घटनाएं भी हो जाती हैं।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी दीपावली बाद शहर में लाइन लॉस कम करने के लिए बिजली चोरों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करेगी। इसको लेकर तैयार भी शुरू कर दी है।
बिजली कंपनी का राजस्व काफी घट गया है। इससे कंपनी के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसके अलावा बकाया भी बढ़ता जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए कंपनी ने अधिकारियों के टारगेट निर्धारित कर दिए हैं। अगर टारगेट को पूरा नहीं करते हैं तो उस अधिकारी को उस महीने का वेतन नहीं मिलेगा। अधिकारी का वेतन उसे दिए टारगटे पर ही मिलेगा। अवकाश भी टारगेट रिपाेर्ट के आधार पर ही स्वीकृत की जाएगी।
शहर में ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व में बिजली चोरी वाले इलाके ज्यादा हैं। अवैध कॉलोनियों में चोरी से बिजली जल रही है। अवैध कॉलोनियाें में जिस व्यक्ति ने ट्रांसफार्मर लगाया है, वह अवैध कनेक्शन देने के भी पैसे लेते हैं। जिससे बिजली कंपनी को काफी नुकसान होता है। नगर संभाग उत्तर के उप महाप्रबंधक पीके हजेला का कहना है कि अभी त्याेहार का समय है। मेंटेनेंस का कार्य खत्म करना है। दीपावली बाद बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसका प्लान बनाया जा रहा है।