जब महिला सदस्य ने इसकी शिकायत जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) से की तो जवाब मिला कि अभी लड़की के साथ कुछ हुआ कहां है। महिला एवं बाल विकास विभाग के हस्तक्षेप के बाद युवती को वन स्टाप सेंटर पहुंचाया गया।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के पास छेड़छाड़ कर रहे युवकों से एक अकेली युवती को रेलवे चाइल्डलाइन की महिला सदस्य ने बचाया।
इसी दौरान कुछ मनचले लड़के उसे छेड़ने लगे। कोई अपना मोबाइल नंबर दे रहा था तो कोई अश्लील इशारे कर रहा था। युवती उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है और वह प्रेम प्रसंग के चलते ग्वालियर आई थी। युवती सोमवार तड़के चार बजे ग्वालियर स्टेशन पर उतरी। सुबह से वह प्लेटफॉर्म नंबर एक के रिजर्वेशन काउंटर एरिया में बैठी थी।
साथ ही जीआरपी थाने में उसकी हालत और परेशानी के बारे में बताया तो जवाब मिला कि झंझट में क्यों पड़ रही हो, अभी इस लड़की के साथ कुछ हुआ कहां है। तभी यहां रेलवे चाइल्डलाइन की महिला सदस्य तबस्सुम खान पहुंचीं। उन्हें युवती के पास बैठे एक बुजुर्ग ने पूरे मामले की जानकारी दी। महिला सदस्य ने युवती को अपनी सुरक्षा में लिया।
उन्होंने बताया कि ग्वालियर के किसी अमित नाम के लड़के से यह बात करती है। तीन दिन से घर से लापता है। ग्वालियर के युवक से प्यार, इसलिए घर से भाग आईतबस्सुम खान ने बताया कि युवती ने गले में मंगलसूत्र पहना हुआ है। उसके पास मिली किताबों में घर का नंबर मिला तो उसकी मां से मोबाइल पर बात हुई।
तब उसके स्टाफ ने कहा कि यह तो रेलवे स्टेशन का मामला है, हम कुछ नहीं कर पाएंगे। युवती ने सिर्फ इतना बताया है कि उस लड़के का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। युवती के स्वजन ने दो दिन में आकर ले जाने की बात कही है। तबस्सुम ने बताया कि जीआरपी के गैरजिम्मेदाराना जवाब के बाद मैंने डायल-100 को कॉल किया।