आपको बता दें कि इस चिट्ठी में कार्यकर्ता ने लोकतंत्र को बचाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर चिट्ठी के वायरल करने से राजनीति गरमा गई है।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधी): RSS प्रमुख मोहन भागवत को कार्यकर्ता द्वारा लिखी चिट्ठी को दिग्विजय सिंह ने वायरल किया है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक आरएसएस के स्वयंसेवक द्वारा अपनी पीड़ा जो अपने पदाधिकारी को बताई गई। यह वाकई में विचारणीय है| दिग्विजय सिंह ने इस चिट्ठी को लेकर बीजेपी और RSS पर हमला बोला है। जानकारी के अनुसार इस चिट्ठी को ग्वालियर के युवक ने लिखी, लेकिन इस चिट्ठी को लेकर राजनीतिक बवाल मच गया है।
दूसरी ओर अब देखना होगा कि आरएसएस और बीजेपी के आला नेता दिग्विजय सिंह के इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। इसे आरएसएस, बीजेपी वाले ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी स्वयं पड़े। आगे कहा कि यह चुनाव भाजपा व कांग्रेस के बीच नहीं है। यह स्वयं सिंधिया कह चुके हैं लोकतंत्र बचाने का है।