पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों को संबेाधित करते हुए कहा है कि आज आखिरी दिन है, चुनाव है। मैंने प्लान बनाया था, ग्वालियर से कहानी शुरू हुई थी और ग्वालियर में ही खत्म करूंगा।
मुझे दुख भी, खुशी भी है, मुझे चुनाव प्रचार करने से रोका गया। प्रशासन, पुलिस ओर शराब का उपयोग हो रहा है, मुझे दुख है इस बात का है।
ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): उपचुनाव के लिए मध्यप्रदेश में प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को संबोधित किया है।
आगे सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल ध्यान मोड़ने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस बार जनता मूर्ख नही बनने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि जो कांग्रेस छोड़कर छोड़कर गए है, गद्दारी करके गए हैं, उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी नहीं कहा सिंधिया कुत्ता है। अशोकनगर की जनता गवाह हैं, पत्रकार गवांह हैं। अब वो अपने आपको कुत्ता कह रहे हैं, तो मैं क्या कर सकता हूं।
बता दें कि सिंधिया को कुत्ता कहने के कमलनाथ के कथित बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि मैंने सुना है कि कमलनाथ अशोकनगर आए थे और मुझे कुत्ता कह रहे थे। तो मैं मंच से कहता हूं कि हां मैं कुत्ता हूं और जनता मेरी मालिक है।
‘अगर मेरे मालिक के खिलाफ कोई उंगली उठाए, तो कुत्ता उसे काट लेगा। हां मैं कुत्ता हूं और मुझे गर्व है कि मैं अपनी जनता का कुत्ता हूं।’