सिंधिया ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ग्वालियार विधानसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमर कस ली है, आज उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार में चंबल के साथ-साथ पूरे प्रदेश की अनदेखी हुई, मैं वादाखिलाफी को लेकर सड़कों पर उतरा हूंं।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि पिछली सरकार भ्रष्टाचार, अवैध खनन और ट्रांसफर उद्योग में लिप्त थी, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार में अब भ्रष्टाचारी बंद विकासकारी शुरू हो गयी हैै।
बता दें कि आज सीएम शिवराज सिंह ग्वालियर के पोहरी, करैरा, डबरा प्रवास पर हैं, ग्वालियार विधानसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।