राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । ग्वालियर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अभद्र पोस्ट का मामला गहराता जा रहा है। भाजपा नेता ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच पहुंचकर अफसरों से की है। जिस आईडी से अभद्र भाषा लिखी गई है वह किसी ठाकुर सरस सिकरवार के नाम से जनरेट हुई है। भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। इसी तरह भिंड में भी सीएम के खिलाफ ट्वीट करने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी संविदा वर्ग दो की परीक्षा दे चुका था। वहां उससे पूछताछ जारी है। टेक्निकल टीम जांच में जुटी है मामला दर्ज होने के बाद ठाकुर सरस सिकरवार नाम की इंस्टाग्राम आईडी की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की साइबर एक्सपर्ट की टीम जुट गई है। एक्सपर्ट पता कर रहे हैं कि यह आईडी किस आईपी एड्रेस से चल रही है। इसके बाद आरोपी का पता लगेगा। जल्द ही पुलिस आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है, लेकिन इस मामले मंे कोई भी पुलिस अफसर कुछ नहीं बोल रहा है