राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। एक नवविवाहिता ने अपने पति को जेठानी के साथ गलत हरकत करते देख विरोध किया तो पति व अन्य ससुराल वालों ने उसको पीट पीटकर अधमरा कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नवविवाहिता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति सहित पूरे ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जहां घायल नवविवाहिता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।