पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग गए। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज किया है।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): घटना मंगलवार शाम गोला का मंदिर महाराणा प्रताप नगर की है। पनीर खरीदने आए तीन युवकों ने विवाद के बाद डेयरी संचालक से मारपीट कर फायरिंग कर दी।
दुकानदार से मारपीट कर फायरिंग कर दी। फायरिंग होने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही हमलावर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पंडित विहार कॉलोनी निवासी अमन पुत्र मुनेन्द्र शर्मा डेयरी संचालक हैं।
महाराणा प्रताप नगर में उनकी दूध डेयरी है। मंगलवार शाम उनके छोटे भाई का पनीर खरीदने आए आसू सिकरवार से विवाद हो गया। उस समय तो वह चला गया और कुछ देर बाद अपने साथियों कृष्णा सिकरवार व एक अन्य के साथ आया। उस समय अमन दुकान पर थे।